पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का हुआ निधन

अजीत पार्थ न्यूज लखनऊ

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के सुपुत्र पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी का गुरुवार को मेदांता अस्पताल लखनऊ में निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके करीबियों के मुताबिक आशुतोष टंडन कैंसर नामक बीमारी से पीड़ित थे ।

उल्लेखनीय की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में वह मंत्री रहने के दौरान संत कबीर नगर जनपद के प्रभारी मंत्री थे, उन्हीं की मीटिंग के दौरान पूर्व दिवंगत सांसद शरद त्रिपाठी एवं पूर्व मेहदावल विधानसभा के विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच में चर्चित जूता कांड हुआ था। विडम्बना यह है कि वर्तमान समय में शरद त्रिपाठी भी दिवंगत हो चुके हैं और उन्हीं के साथ आशुतोष टंडन के अध्याय का अंत हो गया। पूर्व मंत्री के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें शोक व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!