अजीत पार्थ न्यूज
गोरखपुर-कुशीनगर राजमार्ग पर गुरुवार की देर रात भीषण हादसा हुआ । सूचना के अनुसार यह हादसा देर रात 11 बजे हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 26 लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक नें खड़ी बस में टक्कर मार दिया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से दर्जन भर लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सूचना के अनुसार गोरखपुर से एक अनुबंधित बस सवारियों को लेकर कुशीनगर जा रही थी। एम्स एवं जगदीशपुर के पास बस का टायर पंक्चर हो गया,इसी बीच दूसरी बस का इंतजाम किया गया, बस को साइड में लगाकर बस चालक और कंडक्टर दूसरी बस में सवारियों को बिठाने लगे। काफी सवारियां बस में बैठ चुकी थीं, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक नें बस में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
तीन लोगों की अस्पताल में हुई मौत
दुर्घटना में घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन और लोगों की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार करीब एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद आला अधिकारियों नें सदर अस्पताल को एलर्ट किया। बताया जा रहा है कि बस में 30 से अधिक लोग सवार थे।
हादसे में मरने वाले लोगों में हाटा कोतवाली, कुशीनगर के नितीश सिंह 25 पुत्र अशोक सिंह मदरहा,थाना कोतवाली, जनपद कुशीनगर, सुरेश चौहान 35 पुत्र जवाहिर चौहान ग्राम रूदौलिया, थाना तुर्कपट्टी, कुशीनगर, हिमांशु यादव 24 पुत्र बनारसी यादव ग्राम मिश्रीपट्टी, पडरौना, कुशीनगर और शैलेष पटेल हैं। मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। दो अन्य का शिनाख्त नहीं हो पाया है। साथ ही शैलेश पटेल का स्थायी पता नहीं चल पाया है।