अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों नें हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा दिया। उक्त परीक्षा में प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ विभिन्न निजी विद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
प्रातः पाली में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरैया क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के जवानों के साथ प्रशासन के लोगों को स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में लगाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव के मुताबिक हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई है।