अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र के प्रांगण में गुरुवार को शासन के मंशा के अनुरूप संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकटी में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव के निर्देशन में लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत विकास खंड के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ टेबलेट वितरित किया गया।
इस दौरान दीपक पांडेय, राकेश राही, मोहम्मद असलम, चंद्रशेखर शर्मा, अवनीश चौरसिया, जय केश चौरसिया, दीपा पांडेय, प्रीति मिश्रा, मोहम्मद कामरान, अनिल कुमार, हरिकेश प्रजापति, गीता यादव, सुमन श्रीवास्तव मुख्य रूप मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव तथा कार्यक्रम का संचालन राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल नें किया। विभाग द्वारा कुल 136 विद्यालयों के लिए 248 टैबलेट उपलब्ध कराया गया है।