आदर्श नागरिक बनने के लिए जेल में बंद कैदी करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

अजीत पार्थ न्यूज

उत्तर प्रदेश के जेलों में बंद कैदियों में सकारात्मक ऊर्जा के प्रसार हेतु बंदियों को हनुमान चालीसा वितरित किया जाएगा। आजमगढ़ की जेल पहुंचे कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति नें कैदियों से संवाद के दौरान उक्त बातें कहीं । उन्होंने कहा कि इसमें कोई धार्मिक मकसद नहीं है, न ही कोई प्रतिबंध है, जो कोई भी हनुमान चालीसा पढ़ना चाहता है, उसके लिए हमारी तरफ से पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा मैं कई जेल में गया जहां पर हनुमान चालीसा या सुंदर काण्ड बांटी गई तो कैदियों में पुस्तक लेने की होड़-सी लग गई। इसी से प्रभावित होकर मैंने सोचा कि अब प्रदेश की हर जेल में धार्मिक किताबें वितरित किया जाना चाहिए, जिसको पढ़कर कैदी मानसिक अवसाद से बाहर निकलें और अपने आप में सुधार करें। उन्होंने बताया कि हर धर्म के लोग जेल में निरुद्ध हैं किसी अन्य धर्म के मानने वाले को भी कोई धार्मिक वस्तु की आवश्यकता होगी तो वह भी विभाग की तरफ से मुहैया कराई जाएगी। मंत्री नें बताया कि जेल में पूजा होती है, तो नमाज भी पढ़ने की भी पूरी आजादी है। इसके पहले भी मैंने जेल में मंत्रों का उच्चारण ध्वनि विस्तारक यंत्र से बजाने का आदेश दिया था जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

error: Content is protected !!