प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने बीमार बच्चे का कराने गए थे इलाज, बीईओ नें बर्खास्त करने की दिया था धमकी
सुल्तानपुर
जनपद के कुड़वार शिक्षा क्षेत्र के रवनिया ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय पूरे चित्ता में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत सूर्य प्रकाश द्विवेदी नें खंड शिक्षा अधिकारी कुड़वार मनोज जीत राव की डांट से आहत होकर के सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया।
इसकी जानकारी होने पर साथी शिक्षकों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों नें उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी मनोज जीत राव नें प्राथमिक विद्यालय पूरे चित्ता का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश द्विवेदी प्रार्थना पत्र देकर अपने बीमार बेटे का उपचार करने चले गए थे। बीईओ नें प्रभारी प्रधानाध्यापक को अनुपस्थित दिखाते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया था। नोटिस मिलने के बाद सूर्य प्रकाश द्विवेदी नें धनपतगंज ब्लॉक के प्रमुख यशवंत सिंह मोनू से शिक्षा अधिकारी को फोन पर बात कराया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी रौब में आकर सोमवार को सूर्य प्रकाश द्विवेदी को धमकाया और बर्खास्त करने की चेतावनी दी। इससे आहत होकर सूर्य प्रकाश नें जहरीला पदार्थ खा लिया। सूत्रों से पता चला हैं कि इलाज के दौरान मंगलवार की भोर में लगभग तीन बजे ट्रामा सेंटर लखनऊ में शिक्षक की मौत हो गई । जनपद के शिक्षकों के मुताबिक उक्त घटना से शिक्षक समाज मर्माहत है एवं उक्त घटना में जनपद में कार्यरत दो शिक्षक दलालों का भी हाथ है।