वर्दी में बुके देना पड़ा महंगा, डीजीपी हुए निलंबित

अजीत पार्थ न्यूज

अपनी गरिमा गिराकर वर्दी की शान खोते हुए प्रदेश अध्यक्ष को बुके देना पुलिस महानिदेशक तेलंगाना को महंगा पड़ा, चुनाव आयोग द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक तेलंगाना अंजनी कुमार को तेजी भारी पड़ी। चुनाव के नतीजे सुनते ही डीजीपी अपनी टीम के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को बुके लेकर बावर्दी सलाम करने पहुँच गए। चुनाव आयोग नें सलामी को गंभीरता से लेते हुए अपना वज्र चला दिया। केसीआर के खास अंजनी कुमार केसीआर की पार्टी के हारते ही अपनी सेटिंग में जुट गये थे।

error: Content is protected !!