अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सहयोगी संस्था ट्रांसफर्म रुरल इंडिया द्वारा विकास खंड के समुदाय प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र बोकनार में दो दिवसीय गैर आवासीय मसाज एवं स्पा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक अमित कुमार द्वारा प्रशिक्षुओं को सामान्य मसाज, बाडी मसाज, योग एवं ज्वाइंट मसाज कैसे किया जाता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। इसी के साथ मसाज करते समय किन-किन विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके महत्वपूर्ण विंदुओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने बताया कि बढ़ती हुई बेरोजगारी में उक्त प्रशिक्षण से अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है। प्रशिक्षण शिविर में कुल दस प्रतिभागियों नें प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण शिविर में प्रशांत जायसवाल, लव टाटा एवं मिथिलेश यादव विशेष रूप से मौजूद रहे।