अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के थाना लालगंज अन्तर्गत ग्राम चौबाह में अज्ञात कारणों से आटा चक्की की दुकान में आग लगने के कारण छप्पर में लगी मशीन,अनाज, तेल सहित काफी सामान जलकर खाक हो गया। पड़ोसी नें आग लगने की सूचना आटा चक्की मालिक को दिया। आग लगने की सूचना चौकी प्रभारी लालगंज एवं थानाध्यक्ष लालगंज को चक्की मालिक द्वारा दिया गया। सूचना पर मौके पहुंची फायर ब्रिगेड और आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग दो बजे चौबाह निवासी सुनील पाल पुत्र राम बचन पाल के आटा चक्की की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों को उठता देख बगल के मकान में दूसरी मंजिल पर रह रहे पड़ोसी नें फोन के माध्यम से दुकान मालिक को सूचित किया। जब तक सुनील पाल कुछ समझ पाते तब तक आग नें रौद्र रूप लेकर पूरा सामान खाक कर दिया। पीड़ित सुनील पाल के अनुसार आगजनी में कई तरह के यंत्र सहित सभी सामान जल गया है । आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल गोमती प्रसाद नें मौके का मुआयना कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया है।