शिद्दत से मनाया गया सूर्यबक्श पाल की तीसवीं पुण्यतिथि

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल के पिता स्व.सूर्यबक्श पाल की तीसवीं पुण्यतिथि स्थानीय सूर्य बक्श पाल इंटर कॉलेज बनकटी के सभागार में यज्ञ तथा पूजन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान गायत्री परिवार द्वारा विभिन्न अनुष्ठान कराए गए।

मुख्य यजमान के रूप में पूजन तथा हवन करने के पश्चात उपस्थित क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए सांसद डुमरियागंज नें कहा कि उनके पिता द्वारा जो आदर्श उन्हें बचपन में बताये गए थे उन्ही आदर्शों पर चलते हुए मैंने अपनी जन्मभूमि बस्ती जनपद एवं कर्मभूमि सिद्धार्थनगर तथा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हम सब लोगों के बीच पिताजी जीवंत रूप में रहें, इसके लिए सूर्या ग्रुप का गठन कर विभिन्न शैक्षिक संस्थानों की स्थापना किया गया है। जहां से विद्या अध्ययन कर हर पृष्ठभूमि की छात्र- छात्राएं देश विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पिताजी के बताए रास्ते पर चलकर मैंने पिछड़े एवं दुरुह जनपद से निकलकर राष्ट्रीय फलक पर अपना मुकाम हासिल कर पाया है और हर स्तर से समाज की सेवा कर रहा हूं। इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के आचार्य श्याम पांडेय व इंद्रदेव पांडेय नें समस्त कर्मकांडों को संपन्न कराया।

श्रद्धांजलि सभा में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजीत प्रताप सिंह नें किया।

श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से अरविंद पाल, रघुनाथ सिंह, सत्येंद्र बहादुर पाल पिंकू, उमेश अग्रहरि, उमेश श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, सुग्रीव पाल, छेदी पाल, विश्राम पाल,राधेश्याम पांडेय, उर्वशी दूबे, मंदाकिनी पाल, डॉ.राकेश यादव,शमशाद आलम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!