बागेश्वर बाबा की गोरखपुर के बड़हलगंज में होने वाली कथा की अनुमति जिला प्रशासन नें किया निरस्त

आगामी 14 जनवरी से गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल में स्थित उपनगर बड़हलगंज में आयोजित होने वाली बाबा बागेश्वर की कथा की अनुमति को जिला प्रशासन नें निरस्त कर दिया है। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन नें पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की अनुमति वापस ले लिया है।

उक्त जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी रोहित कुमार मौर्य नें बताया कि पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नें अपनी रिपोर्ट में जनपद में आयोजित होने वाले खिचड़ी मेला व अन्य कारणों से पुलिस प्रशासन की अनुपलब्धता की रिपोर्ट प्रेषित किया था। जिसके कारण कथा में होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की संभावना बन गई थी। इसी कारण कथा की दी गई अनुमति वापस ले ली गई है।

उल्लेखनीय है कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के वंशज मामखोर शुक्ल के निवासी थे। उक्त गांव बड़हलगंज कस्बे के निकट स्थित है।

error: Content is protected !!