अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
कौशल विकास और उद्यमिता विकास मंत्रालय भारत सरकार के संस्थान निसबड द्वारा आयोजित पन्द्रह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम केपीएस ग्रुप आफ इ़स्टीट्यूशंस अपरा सिटी के सभागार में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच समाप्त हुआ। समापन अवसर पर प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए डायरेक्टर डा.अजीत प्रताप सिंह नें सभी प्रशिक्षुओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षण से व्यक्ति के व्यक्तित्व में विकास होता है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने पसंदीदा क्षेत्र में प्रशिक्षित होना आवश्यक है। प्रशिक्षुओं द्वारा कार्यक्रम संयोजिका महिमा को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं नें पन्द्रह दिन में सीखे गए हर पहलुओं पर चर्चा परिचर्चा के साथ भाषण, गीत, संगीत प्रस्तुत किया गया जिससे सभी की आंखे नम हो गई। नम आंखो से प्रशिक्षुओं नें अपने भविष्य को संवारने के लिए हर चुनौतियों को स्वीकार करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजक विजय पाल सिंह नें सभी प्रशिक्षुओं के प्रति आभार ज्ञापन करते हुए कहा कि केपीएस ग्रुप का 60 प्रशिक्षुओं का पहला बैच उद्यमिता विकास कार्यक्रम के लिए मील का पत्थर साबित होगा व केपीएस का हर प्रशिक्षु अपनी मंजिल को प्राप्त करे ऐसी शुभकामनाएं है।
इस अवसर पर अमित कुमार चौधरी, अविनाश, महेन्द्र, धर्मात्मा, मो. शाहरूख, निर्मला देवी, विन्ध्यवासिनी, मुन्नर, संदीप कुमार, शिवानी सोनी, खुशबू, पुष्पा, सोनी, एकता जायसवाल, सुप्रिया, विनोद, बीरेंद्र कुमार, घनश्याम सहित तमाम प्रशिक्षु मौजूद रहे।