ट्रेलर पर लदे गन्ने के नीचे गिरने की वजह से महिला सहित तीन लोग दबे, एक की हालत गंभीर

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी, बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती महुली मार्ग पर देईसांड़ बाजार में बानपुर रोड से आ रहे गन्ना लदे ट्रेलर से अचानक गन्ना गिर जाने की वजह से महिला सहित तीन लोग घायल हो गए, आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों नें तीनों को गन्ने के नीचे से बाहर निकाला, जिसमें से एक की हालत गंभीर होने पर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बानपुर रोड से गन्ना लादकर एक ट्रेलर संख्या एन एल 01 ए ई 9055 मुंडेरवा शुगर मिल के क्रय केंद्र पसड़ा से आ रहा था, अभी वह देईसांड़-बानपुर मोड़ पर पहुंचा था कि ट्रेलर की रफ्तार तेज होने की वजह से अचानक उस पर लदा गन्ना भरभरा कर नीचे गिर गया, जिसके नीचे ट्रेलर के बगल से जा रहे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 58 एल 5785 सवार दंपती संतकबीरनगर नगर जनपद के महुली थाना अंतर्गत दौलतपुर ग्राम निवासी भोला निषाद व उनकी पत्नी सरोज सहित तीन राहगीर दब गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक उक्त मार्ग पर आएदिन ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह नें घायलों को जिला अस्पताल भेजवाने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बहाल करवाया।

error: Content is protected !!