अब ग्राम सेक्रेटरी एवं पंचायत सहायक प्राथमिक विद्यालयों पर कराएंगे प्रभात वंदन

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति सहित शौचालयों के प्रयोग न होने की खामी आने पर नाराजगी जताई है। उक्त प्रकरण के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति नें पत्र जारी कर समस्त प्राथमिक विद्यालयों पर ग्राम सचिव एवं पंचायत सहायकों की डियूटी लगाया गया है। आदेश के मुताबिक सेक्रेटरी एवं पंचायत सहायक प्रत्येक दिन प्रातः नौ बजे विद्यालयों पर प्रभात वंदन कराने के साथ-साथ शौचालयों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ उन्हें शौचालय के प्रयोग के बारे में भी प्रेरित करेंगे। उक्त आदेश 27 फरवरी दिन सोमवार से लागू होगा।

error: Content is protected !!