अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
स्थानीय सीडीए एकेडमी मथौली में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर राजीव पांडेय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं खेल मशाल ज्योति जलाकर किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों द्वारा भिन्न-भिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजीव पांडेय नें कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से छात्रों में मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है तथा उनमें प्रतिस्पर्धा बढ़ती है जिससे वह जीत एवं बुलंदियों को छूने के लिए अग्रसर होते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन इं.अरविंद पाल नें कहा कि उनका प्रमुख उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचल में मेट्रो सिटी जैसी शैक्षिक वातावरण के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कुशल मार्गदर्शन प्रदान करना है।
समारोह में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए विद्यालय की निदेशक डॉ.अरुणा पाल द्वारा विद्यालय से संबंधित वार्षिक विवरणी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता आगामी 4 फरवरी तक संचालित होगी।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष रविचंद पांडेय, मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल, भावेश पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता अश्वनी उपाध्याय,परमात्मा यादव, शिव आज्ञा मौर्या, सुभाष यादव,अंकित पांडेय, मो॰ इकबाल, अभय सिंह यादव, खंड विकास अधिकारी बनकटी जितेन्द्र सिंह, रमेश अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।