सर्व समाज को समर्पित है केंद्रीय बजट डॉ.रघुवर पाण्डेय

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

समाजशास्त्री एवं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.रघुवर पांडेय नें केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उक्त बजट सर्व समाज के उत्थान को समर्पित है। इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, साथ ही किसानों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह बजट देश को सशक्त बनाने वाला तथा सबका साथ, सबका विकास वाला बजट है। केन्द्र सरकार की समावेशी विकास के आधारभूत अवधारणा की दिशा में यह बजट सार्थक सिद्ध होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी उक्त बजट देश की अर्थ व्यवस्था को और मजबूत करने में सफल सिद्ध होगा।

error: Content is protected !!