जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खझौला चौकी अंतर्गत नरियांव ग्राम के पास रविवार की शाम कुशीनगर जनपद के तमकुही राज क्षेत्राधिकारी का सरकारी वाहन अनियंत्रित होकर आगे चल रहे टैंकर से टकरा गया, टैंकर में टकराने से वाहन उसी में फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटता रहा। हादसे में क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह बाल-बाल बच गए, लेकिन कांस्टेबल चालक सहित एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज खझौला दिलीप सिंह नें घायल सिपाहियों को अस्पताल भेजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह सरकारी वाहन से लखनऊ जा रहे थे, अभी उनकी गाड़ी नारियांव गांव के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर आगे चल रहे टैंकर से टकरा गई और गाड़ी उसी में फंस गया। घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर परसा हज्जाम चौराहे पर किसी तरीके से गाड़ी को टैंकर से निकाला गया। उक्त दुर्घटना में सीओ जितेंद्र सिंह बाल-बाल बच गए किंतु वाहन चालक कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद एवं सिपाही दिव्यमन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भेजवाया गया। दुर्घटना में सरकारी वाहन के परखच्चे उड़ गए।