अजीत पार्थ न्यूज
ऐप से दोस्ती कर चिकित्सक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने एवं नकदी सहित जेवर लूटने के मामले में पुलिस नें दो छात्रों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को वाराणसी जनपद के लंका पुलिस नें बीएचयू के शास्त्रीय संकाय के दो छात्र अभियुक्तों को चिकित्सक के साथ रूईया छात्रावास में जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने एवं कमरे में बंद करके मारपीट करते हुए सोने की चेन, लाकेट व अंगूठी लूटने के साथ-साथ साठ हजार रुपये वसूलने के मामले में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त गाजीपुर और प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले हैं । अभियुक्तों नें पुलिस को पूछताछ में बताया कि मैसेंजर व ग्रेन्डर एप्प के माध्यम से डाक्टर से दोस्ती की तथा 11 जनवरी को अपने दोस्त के ईलाज के बहाने बुलाया और रविदास गेट से अपनी गाड़ी पर बैठाकर अपने साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के रूईया छात्रावास ले गए, जहाँ पर हमलोगों नें हास्टल के रुम का गेट बंद करके डाक्टर डराया तथा इनके साथ व्यभिचार करते हुए मोबाइल के माध्यम से वीडियो बना लिया। डाक्टर साहब गले में सोने की चेन जिसमें लाकेट लगा था उसे छीन लिए और एक सोने की अंगुठी भी इनसे छीन लिए थे। डाक्टर साहब को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हमलोगों ने इनसे कुल 60 हजार रुपये भी वसूल किए।