अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत मुंडेरवा-कुदरहा मार्ग पर महादेवा बाजार में स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार की दोपहर करीब बारह बजे बेटी के विवाह का निमंत्रण-पत्र बांटने जा रहे अधेड़ की बाइक को तेज रफ्तार बोलेरो नें टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के डेफरी ग्राम निवासी चतुर्भुज त्रिपाठी 50 पुत्र रामदेव त्रिपाठी अपनी पुत्री के विवाह का कार्ड बांटने जा रहे थे, वह अभी धौरूखोर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भराने के बाद ज्यों ही सड़क पर चढ़ रहे थे कि अचानक कुदरहा की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो नें उनके स्प्लेंडर बाइक संख्या यूपी 51 एपी 8272 को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगे, दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के ईएमटी सुरेंद्र यादव और पायलट संजीवन सिंह द्वारा घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों मुताबिक पुलिस चौकी महादेवा से मात्र कुछ सौ मीटर की दूरी पर दुर्घटना स्थल होने के बावजूद स्थानीय पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची। बोलेरो शकील पुत्र जलील ग्राम रामपुर बारहकोनी, जनपद संत कबीर नगर का बताया जा रहा है। वह बस्ती से मरीज लेकर जा रहा था।