आत्मा की साए से परेशान मां नें अपने दुधमुंही बच्ची का गला रेता, मुश्किल से बची मासूम की जान

डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी बस्ती

इस वैज्ञानिक युग में एक तरफ जहां दुनिया चांद और सूरज पर जा रही है, वहीं दूसरी तरफ अंधविश्वास की दलदल में फंसी एक मां नें अपने कलेजे के टुकड़े का गला रेत दिया। पिता की तत्परता से मासूम बच्ची की जान बच सकी। ताजा मामला जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है जहां पर एक मां नें अपने ऊपर किसी प्रेत आत्मा का साया बताकर अपनी ही ढाई माह की बच्ची समायरा का गला रेत दिया। जिसके कारण बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में मासूम बच्ची का पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचा जहां पर चिकित्सकों नें गले पर टांका लगाया। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। उक्त घटना गुरुवार की सुबह करीब सात बजे का है। आरोपी महिला घर से फरार बताई जा रही है। पिता की तरफ से अभी मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है, किंतु पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति के अनुसार उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है।

थाना प्रभारी दीपक दुबे के अनुसार घटना क्षेत्र के परसपुर दुबौली गांव की है। उक्त गांव निवासी महेंद्र अपनी पत्नी और ढाई माह की बेटी के साथ अपने पैतृक आवास में रहते हैं। महेंद्र नें पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार रहती है। वह कई बार बेटी पर हमला कर चुकी है। गुरुवार सुबह उसने बच्ची की गर्दन रेत डाला, इसके बाद वह फरार हो गई। बच्ची के चीखने पर परिवार के लोग मौके पर जुट गए। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों नें बच्ची की गर्दन पर टांके लगाए। बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि महेन्द्र और गीता नें प्रेम विवाह किया था।

बाकौल महेंद्र उसकी पत्नी की मानसिक हालत काफी समय से खराब चल रही है। इसकी वजह से वह ऐसी-वैसी हरकतें करती रहती है। बेटी के जन्म के कुछ दिनों के बाद पत्नी नें बच्ची को घर से बाहर फेंक दिया था। वह सपरिवार बालाजी मंदिर में दर्शन भी करने भी गया था। दर्शन करने के बाद कुछ दिनों तक पत्नी की हालत ठीक रही, लेकिन अब फिर से वह अपनी हरकतों से परिवार को परेशान कर रही है। कई चिकित्सकों से पत्नी की इलाज भी कराया गया, लेकिन कुछ सुधार नहीं हुआ। कई ओझा सोखा को भी दिखाया जा चुका है, लेकिन कोई फायदा नहीं हो सका । पति के अनुसार उसके घर में किसी आत्मा के साए का वास है।

error: Content is protected !!