अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत गोसैसीपुर ग्राम में शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे भूमि विवाद में हुए खूनी खेल में बुजुर्ग की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। उक्त घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा ले जाया गया जहां से चिकित्सकों नें स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी राममिलन 65 पुत्र बालेदीन का बंजर जमीन पर बने अवैध मकान के कब्जे को लेकर गांव के ही हरिशंकर रावण पुत्र रामनरेश, रामदास पुत्र टिकोरी, सूर्य प्रकाश पुत्र राम नरेश, चंदन पुत्र रुदल, राजेंद्र पुत्र रामदास, सोनू, हितराम, राज, बदरे आलम, दयाशंकर,व गुलाम अली से विवाद चल रहा था। यह लोग एक राय होकर लाठी-डंडे तथा फरसे से राममिलन की जमकर पिटाई कर दिए आनन-फानन में घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना में मृतक के पुत्र विशाल चौधरी 32 एवं बहन माला देवी पत्नी भवानी प्रसाद को गंभीर चोटे आई हैं। मारपीट में हमलावरों नें धारदार हथियार से विशाल के दाएं पैर के पंजे पर वार कर दिया है जिससे उसका पंजा कट गया है। हमले के समय मृतक की पत्नी मौके पर नहीं थीं। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कलवारी ओमप्रकाश सिंह व नायब तहसीलदार स्वाति सिंह नें घटनास्थल का मुआयना किया। मामला पिछड़ा वर्ग एवं दलित समुदाय से होने की वजह से गांव में तनाव है। स्थानीय पुलिस हमलावरों के गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ तेज कर दिया है।