लालगंज थाने में शिव मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

स्थानीय लालगंज थाने में नवनिर्मित शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को संपन्न हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों द्वारा भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया।

उल्लेखनीय की लालगंज थाना करीब 42 वर्षों तक बनकटी बाजार में किराए के भवन में संचालित हो रहा था। उक्त किराए के भवन को भूतहा थाना कहा जाता था। काफी मशक्कत के बाद थाने के लिए बनकटी ब्लॉक से कैथौरा बांसापार मार्ग पर सरयू नहर के महुली रजवाहा नहर के पास जमीन मिल पाई, भूमि मिलने के बाद करीब आठ वर्षो में भवन तैयार होने पर साल 2016 में लालगंज थाने को अपना भवन नसीब हो पाया। उक्त थाने पर काफी दिनों से एक मंदिर की स्थापना हो, इसकी आवश्यकता बताई जा रही थी। लेकिन कई थानाध्यक्षों के प्रयासों के बाद भी लालगंज थाने पर मंदिर की स्थापना नहीं हो पाया था। वर्तमान थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के प्रयास से बहुत ही कम समय में शिव मंदिर का निर्माण होकर तैयार हो गया और उसकी प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों नें सहभागिता दर्ज किया। इस अवसर पर शिवलिंग के विभिन्न अधिवास के साथ-साथ पूजन, जागरण तथा भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार उक्त मंदिर निर्माण में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के साथ-साथ कांस्टेबल रजनीश यादव की भूमिका काफी सराहनीय रही।

error: Content is protected !!