बस्ती से जगन्नाथपुरी जा रही तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, 25 यात्री घायल, चार की हालत गंभीर

अजीत पार्थ न्यूज

बस्ती जनपद से तीर्थ यात्रा कराने ले जा रही यात्रियों की बस सोनभद्र जनपद के राबर्टसगंज थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर गुरुवार की रात करीब दो बजे पलट गई, जिससे बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए। घायलों में से चार की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है, जिसमें से एक यात्रियों को ले जाने वाला पंडा बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस संख्या यूपी 47 टी 8978 में पैंसठ तीर्थ यात्री सवार होकर उड़ीसा राज्य के जगन्नाथपुरी में दर्शन करने के बाद तमिलनाडु के रामेश्वरम तक जा रहे थे। उक्त बस डबल डेकर बताई जा रही है,बस अभी राबर्टसगंज थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अधिकतर यात्री सोए हुए थे, दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मार्ग से जा रहे राहगीरों की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस नें घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चार घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों के अनुसार अस्पताल में समुचित सुविधा न होने की वजह से उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है।

घायलों में चतुर्भुज 40, निर्मला 55, श्रीकांती 60, भीम उपाध्याय 32, पुजारी शर्मा 62, सुभाष राय 61, सावित्री 60, रामसकल 65, शंभू 65, दयाराम 55, कृष्णा 64, सूर्य नारायण 65, प्रमिला 51, शीला 50, विजय 63, रामचंद्र 65, रविंद्र नाथ 65, कमलावती 64, विवेक 19, कपिल मुनि 65, जनक 60, गिरिजेश 55, मांडवी 56 , नेबू लाल 55 एवं सरोज 48 बताए जा हैं। इन लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा  है।
तीर्थ पंडा चतुर्भुज, निर्मला, दिनेश, भीम उपाध्याय समेत चार लोगों को चिकित्सकों नें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।

error: Content is protected !!