समाज के दिग्दर्शक होते हैं प्रबुद्धजन : सिद्धार्थनाथ सिंह

लगातार तीसरे बार देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रही है आशीर्वाद : हरीश द्विवेदी

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

पं.अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री व बस्ती क्लस्टर प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह नें कहा कि दस वर्षों में भारत की दिशा व दशा बदली है, क्योंकि 2014 के पहले के भारत और वर्तमान भारत में बहुत बड़ा अंतर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने सभी मोर्चों पर विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं एवं मोदी की गारंटी वाली योजनाओं से लोगों के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुकी है और भारत चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश है। उन्होंने कहा जो नौजवान पहली बार अपने मत का प्रयोग करेगा वह 2014 से पहले का जमाना नहीं देखा जब बदहाली ही बदहाली था व भ्रष्टाचार घोटाला,आतंकवाद,अखबारों की हेडलाइन बनते थे तथा देश में निराशा का माहौल था।

इस दौरान सांसद हरीश द्विवेदी नें कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री के प्रति लोगों का भरोसा और विश्वास बढ़ा है एवं आज पूरी दुनिया में भारत वंशियों का सम्मान हो रहा है। सांसद नें कहा कि प्रबुद्ध वर्ग हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि उनकी बात समाज गौर से सुनता है और यह लोग ओपिनियन मेकर्स होते हैं। उन्होंने प्रबुद्धजनों से मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान भी किया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजा नन्द राय नें कहा कि 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री को आप बागडोर देते हैं तो आतंकी थर-थर कांपते हैं। साल 2019 में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों नें घात लगाकर हमला किया तो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना नें सर्जिकल स्ट्राइक करके घर में घुसकर मारा एवं ईंट का जवाब पत्थर से दिया।

हरैया विधायक अजय सिंह नें कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत तीसरी महाशक्ति के रूप में उभरा है जिसके चलते चीन व पाकिस्तान की रूह भी कांप जाता है।

भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र नें स्वागत भाषण में अतिथियों का परिचय कराने के साथ प्रबुद्ध वर्ग से लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जंग बहादुर सिंह नें सरकार की तमाम उपलब्धियां को गिनाया।

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए प्रबुद्ध वर्ग के जिला संयोजक जगदीश शुक्ल नें सम्मेलन में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से परिपूर्णानन्द पाण्डेय, संजय द्विवेदी, डॉ.अनिल कुमार मौर्य,डॉ.रघुवर पांडेय, सत्येन्द्र सिंह भोलू, प्रमोद पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र त्रिपाठी, अंकुर वर्मा,वर्षा दूबे,शहनुमा अंजुम, अर्जुन उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!