संजय द्विवेदी बनें माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री

अजीत पार्थ न्यूज लखनऊ

शिक्षक विधायक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह नें प्रदेश महामंत्री रामबाबू शास्त्री की संस्तुति पर एएच एग्री इंटर कालेज दुधारा, संत कबीर नगर के भूगोल विषय के प्रवक्ता संजय द्विवेदी को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदेश मंत्री पद पर मनोनीत किया है।

उल्लेखनीय है कि बस्ती जनपद के सोनूपार ग्राम निवासी संजय द्विवेदी पिछले कई वर्षों से माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े हुए हैं, वह संत कबीर नगर जनपद के जिलाध्यक्ष होने के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय टीम में भी कार्य कर चुके हैं। पत्रकारिता में गहरी रुचि रखने वाले संजय द्विवेदी की संगठन के प्रति दृढ़ निश्चयी होने के कारण उन्हें यह दायित्व प्रदान किया गया है। कर्मठी एवं अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने वाले संजय द्विवेदी के प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर बस्ती मंडल के शिक्षकों सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों नें उन्हें बधाई दिया है।

error: Content is protected !!