रिहायशी घर की दीवाल गिरी, दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल

जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत लहरी ग्राम में गुरुवार की सुबह रिहायसी मकान में सो रही दो बच्चियों के ऊपर कच्ची दीवाल गिर गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं ।आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सलोनी 12 एवं शालिनी 10 पुत्री राकेश गौड़ निवासी ग्राम लहरी अपने घर में चारपाई पर सो रही थी कि अचानक सुबह करीब छः बजे कच्ची दीवाल भर भराकर दोनों के ऊपर गिर गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं ।सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण दीवाल के नीचे दबी बच्चियों को बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय भेजवाया । उल्लेखनीय है कि घायल बच्चियों के पिता राकेश रोजगार के सिलसिले में वर्तमान समय में मुंबई में रहते हैं, उनके पांच बच्चे हैं जिनमें दो पुत्रियां तथा तीन पुत्र हैं।

error: Content is protected !!