अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बनकटी बाजार में मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे गंगौरा ग्राम के प्रधान सुरेन्द्र यादव के चाचा तीरथ यादव पुत्र झगरु यादव निवासी ग्राम गंगौरी, थाना मुंडेरवा, बस्ती भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के प्रोपराइटर राहुल गोंड के यहां से 500 रुपये निकालकर बनकटी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि, तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने बुजुर्ग तीरथ यादव से कहा कि प्रधान हमको जानते हैं और उसनें बुजुर्ग को भ्रमित करते हुए कहा कि काका से पूरा रुपया निकलवा कर लेकर आइए । पीड़ित के पास पहले से 500 रुपये थे। उसके बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति बाइक पर बैठाकर बनकटी ब्लाक पर ले गया और अस्पताल से कुछ दूरी पर स्थित कड़सरी निवासी एक युवक के सीएसपी से सात हजार रुपये निकलवा कर एक काली पन्नी देते हुए कहा कि इसमें आपका आधार कार्ड है। इसको लेकर सीधे घर चले जाइए। कुछ दूरी पर बुजुर्ग नें पालीथीन खोला तो उसमें से रफ कागज की गड्डी मिली। घटना की सूचना बुजुर्ग नें अपने परिजनों को दिया। काफी खोजबीन के बाद उक्त टप्पेबाज नहीं मिला तो, घटना की लिखित तहरीर थाना लालगंज को दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को भी गंगौरा ग्राम निवासी चौकीदार रामजीत पुत्र बीपत से टप्पेबाज नें 11000 रुपये उड़ा दिए थे।