समय से नहीं खुलता है सार्वजनिक शौचालय, टायलेट सीटों में फेंके गए हैं शराब के खाली पाउच
अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना स्वच्छ भारत मिशन को विकास खंड बनकटी अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़ौहा के राजस्व ग्राम पिपरा में तैनात सफाई कर्मचारी पलीता लगा रहा है। स्थिति यह है कि ग्राम पंचायत में बनें हुए सार्वजनिक शौचालय में सुबह-शाम ताला बंद रहता है। कभी-कभी दिन में दस बजे के बाद दिखाने के लिए सफाई कर्मचारी ताला खोल देता है, इसी के साथ गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उक्त सफाई कर्मचारी के बारे में ग्रामीण रामकेश, देवानंद, राम सागर, धर्मेंद्र, राम लौट का कहना है कि वह ड्यूटी छोड़कर टेंपो में सवारी भरकर बस्ती और महुली मार्ग पर टेंपो चलाता है। गांव में गंदगी के बारे में शिकायत करने पर कहता है कि तीन बजे के बाद मेरी कोई ड्यूटी नहीं है। जबकि जो ड्यूटी का समय निश्चित है उस टाइम भी वह गांव में नहीं आता है।
ग्रामीणों के मुताबिक सफाई कर्मचारी अशर्फी की मनमानी रवैये के कारण सार्वजनिक शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, सार्वजनिक शौचालय खुलने की समय सारणी विभाग द्वारा जो निर्धारित किया गया है वह प्रातः 5 बजे से लेकर 9 बजे तक और शाम 4 बजे से लेकर 8 बजे है, लेकिन सार्वजनिक शौचालय पर हमेशा ताला लटकता रहता है और जब कभी खुल भी जाता है तो टायलेट सीटों पर गंदगी के साथ-साथ सीटों में खाली शराब के पाउच फेंकें हुए मिलते हैं,जिसको सफाई कर्मचारी साफ भी नहीं करता इस कारण शौचालय का प्रयोग करने से ग्रामीण कतराते भी हैं।
कुछ यही स्थिति गांव में बनी हुई नालियों का है गांव की ह्यूम पाइप से बनी हुई नालियां चोंक हो चुकी है इसके कारण बजबजाती गंदगी से पूरे गांव में सड़ांध फैला हुआ है, उक्त गंदगी से बीमारियों की फैलने की आशंका बनी हुई है। करीब डेढ़ साल से तैनात उक्त सफाई कर्मचारी के मनमानी रवैये के कारण ग्रामीण परेशान हैं।
उक्त प्रकरण में जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार का कहना है कि सफाई कर्मचारी के बारे में शिकायत मिली है, सफाई कर्मचारी की कार्य शैली की विधिवत जांच कर कार्रवाई की जाएगी।