अनियंत्रित स्कूटी सवार दो युवती सहित युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत लालगंज मुंडेरवा मार्ग पर रविवार की सुबह करीब आठ बजे मुंडेरवा की तरफ से आ रही स्कूटी सवार दो युवतियां एवं एक युवक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गए, जिससे तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों नें आनन-फानन में तीनों को महादेवा बाजार स्थित निजी चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां पर स्थिति गंभीर देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महादेवा बाजार, थाना लालगंज निवासी सरिता 32 पुत्री रामकरन अपने बड़ी बहन के दो बच्चों मुस्कान 20 एवं गोलू 18 पुत्र स्व.सुनील गौड़ के साथ स्कूटी पर सवार होकर मुंडेरवा की तरफ से आ रही थी कि अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खड़ौहा गांव निकट गड्ढे में गिर गई, जिससे तीनों को गंभीर चोटें आई हैं।

error: Content is protected !!