नमाज पढ़ने गए विवादित मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी के साथ हुई बदसलूकी

अयोध्या स्थित विवादित ढांचे के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी के साथ अलविदा की नमाज के दौरान बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्जिद परिसर में अय्यूब उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति नें उनसे अभद्रता किया है। इकबाल अंसारी के अनुसार आरोपी नें उनके साथ हाथापाई और धमकी दिया है। उक्त प्रकरण में थाना राम जन्मभूमि में उन्होंने तहरीर देकर बताया है कि योगी सरकार को बधाई देने और योगी आदित्यनाथ को समर्थन देने के कारण उक्त लोग नाराज हैं। बाकौल इकबाल अंसारी वह शुक्रवार को बिजली शहीद मस्जिद में नमाज पढ़ने गए हुए थे। इस दौरान अयूब उर्फ पप्पू सहित चार लोग मस्जिद में पहले से ही मौजूद थे। अलविदा नमाज के समय अयूब नें उनके साथ हाथापाई किया। इकबाल अंसारी के अनुसार उनके द्वारा योगी सरकार का समर्थन और योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के कारण उक्त लोग विरोध कर रहे हैं।

error: Content is protected !!