अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत लालगंज कस्बे में स्थित कुआनो मनोरमा नदी पुल पर गुरुवार की शाम करीब पौने छ: बजे एक युवक नदी में छलांग लगा दिया, जिससे डूबने के कारण उसकी मौत हो गई, सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ नें हमराहियों एवं गोताखोरों की मदद से युवक का शव नदी से बाहर निकलवा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम चौबाह निवासी संतोष 26 पुत्र छोटई जो कि लालगंज बाजार में पल्लेदारी का काम करता था अचानक पुल पर पहुंचा और बिना देर किए नदी में कूद गया। ग्रामीणों के मुताबिक मृत युवक की पत्नी मायावती पिछले करीब एक साल से दो वर्षीय पुत्र के साथ अपने मायके कैंतहा ग्राम में रहती है। युवक संभवतः अवसाद में आकर उक्त कदम उठाया है।