अजीत पार्थ न्यूज
पुलिस के इकबाल को धत्ता बताते हुए बाइक सवार युवकों नें साइकिल से निजी अस्पताल में काम करने जा रही दो युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे दोनों घायल हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवगांव की रहने वाले दो युवतियां एक निजी अस्पताल में कार्य करती हैं। गुरुवार को दोनों साइकिल से अस्पताल जा रही थीं। अभी वह गौरीबाजार हाटा मार्ग पर पहुंची ही थी कि बाइक सवार युवक उनके पास आए और बोतल में रखा तेजाब फेंक दिया। युवतियों की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े, उन्होंने युवकों का पीछा करने की कोशिश किया, लेकिन वह उनको पकड़ नहीं पाए।
युवतियों पर तेजाब फेंकने की घटना की जानकारी मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और युवतियों को अस्पताल पहुंचाया गया। युवतियां भी बाइक सवार हमलावरों को पहचान नहीं पायी हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे।
उक्त मामले में दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर जांच में पता चला है कि एक युवती का हाथ और दूसरी का चेहरा तेजाब से झुलसा है। जिस अस्पताल में युवतियां काम करती थीं, वहीं उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अस्पताल के भी लोगों से पूछताछ कर रही है।