अजीत पार्थ न्यूज
विगत सितंबर माह में बहुचर्चित डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विजय नारायण सिंह की सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में दरिया पुर में स्थित पल्लवी होटल के सामने रविवार की शाम अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक विजय नारायण सिंह कुछ दिन पूर्व हत्या के आरोप में हाईकोर्ट इलाहाबाद से जमानत पर छूटा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विजय नारायण सिंह अपने एक साथी शास्त्री नगर निवासी अनुज शर्मा में था, इसी बीच हमलावरों नें फायरिंग शुरू कर दिया, जिससे विजय नारायण सिंह की मौके पर मौत हो गई और अनुज शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में उसे राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। गोली चलने की सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित कोतवाल पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मृतक एवं आरोपी एक साथ बैठकर पार्टी कर रहे थे, इसी बीच बिजनेस की बात चीत के दौरान कहासुनी हो गई और एक पक्ष नें फायरिंग कर दिया। घटना के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत 23 सितंबर 2023 को नारायण पुर में डा.घनश्याम तिवारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उक्त हत्या कांड में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह सहित उनके चचेरे भाई विजय नारायण सिंह का नाम आया था, सभी आरोपी जेल जाने के बाद हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुए थे।