कपड़ा खरीदने आई महिला की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बनकटी बाजार में शनिवार की सुबह करीब दस बजे कपड़ा खरीदने आई एक महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार नें टक्कर मार दिया, जिससे महिला सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे डायल 112 के द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें स्थिति गंभीर देखते हुए कैली चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया, कैली अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया, उसके बाद परिजन शव को लेकर गांव चले आए, गांव आकर परिजनों द्वारा दुर्घटना की सूचना पुलिस को दिया‌‌ गया, सूचना के बाद पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल के मर्चरी में भेज दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के बांसापार ग्राम निवासी मेरसा देवी 37 पत्नी फुलेश चौहान शनिवार को बनकटी बाजार में कपड़ा खरीदने आई हुई थी, इसी दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार नें उसे टक्कर मार दिया जिससे वह मौके पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई तथा उसके मुंह और नाक से खून आने लगा। स्थानीय थाने द्वारा मृतका के बारे में रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर बिलंब से प्रदान करने के कारण, महिला का पोस्टमार्टम रविवार को होगा उसके बाद परिजन अंतिम संस्कार कर सकेंगे। मां की असामयिक मौत से पुत्र सुधीर 15, अर्चना 12, आरती 7 एवं नीरज 5 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!