कथित पत्रकार सहित चार पर एससी-एसटी एक्ट एवं छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत एक गांव की किशोरी के साथ छेड़खानी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग, धमकी देने एवं पाक्सो एक्ट के तहत स्थानीय पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शिवराज, शैलेश एवं कथित पत्रकार धर्मेश अग्निहोत्री तथा उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ नाबालिग किशोरी नें चौकी लालगंज में तहरीर दिया था। पुलिस नें तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

उल्लेखनीय की स्थानीय पुलिस नें किशोरी की शिकायत पर शुक्रवार को शिवराज एवं शैलेश को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में उपजिलाधिकारी सदर न्यायालय में पेश किया था। किशोरी नें आरोप लगाया है कि आरोपी शैलेंद्र एवं शिवराज गांव के मनबढ़ किस्म के व्यक्ति हैं और हमेशा उसके साथ छेड़खानी करते हैं, उसने पुलिस को उक्त मामले की सूचना दिया तो कथित पत्रकार धर्मेश अग्निहोत्री अपने एक अज्ञात साथी के साथ गांव में आया और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मुकदमा उठाने की धमकी देने लगा। पीड़िता उक्त लोगों की हरकत से काफी परेशान होकर पुलिस को पिता के माध्यम से तहरीर दिया है।

error: Content is protected !!