मंडलायुक्त के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में निजी विद्यालय के निदेशक गिरफ्तार

मंडलायुक्त बस्ती का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर सिद्धार्थनगर जनपद में विद्यालय के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के मामले में सेन्ट्रल एकेडमी बस्ती के निदेशक जेपी तिवारी को सिद्धार्थनगर के उस्का थाने की पुलिस नें शनिवार की शाम को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सेन्ट्रल एकेडमी ग्रुप पूर्वांचल का सबसे बड़ा निजी विद्यालय समूह है। उक्त एनओसी मामले में धोखाधड़ी के धाराओं में पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत किया था। जेपी तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने तत्कालीन कमिश्नर बस्ती अनिल कुमार सागर का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अनापत्ति प्रमाण-पत्र सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया था, जिसके बारे में एक व्यक्ति नें शिकायत किया था। शिकायत के आधार पर पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत कर जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था।

error: Content is protected !!