अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती
जनपद के हरैया थाना क्षेत्र में रविवार को पेड़ से लटकता हुआ एक युवती का शव प्राप्त हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं फोरेंसिक टीम नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरैया थाना क्षेत्र के जमुनीपुर ग्राम में एक पेड़ से चौबीस वर्षीया युवती का शव लटकते हुए देखकर स्थानीय लोगों नें पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी हरैया एवं थानाध्यक्ष नें शव को नीचे उतार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। क्षेत्राधिकारी के अनुसार परिजनों के तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा।