पूर्व विधायक जय चौबे नें समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी संत कबीर नगर

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे नें शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

उल्लेखनीय की वह खलीलाबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद पद के उम्मीदवार हेतु समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन सपा नें उनकी मांग को दरकिनार करते हुए लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है, पार्टी के उक्त निर्णय से नाराज होकर उन्होंने सपा को अलविदा कह दिया है।

विदित हो कि दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर खलीलाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव तथा विकास खंड सेमरियावां में प्रमुख चुनाव के लिए भाजपा से हुए वैचारिक मतभेद के कारण उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह बकायदे समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सिंबल पर खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद का चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें पराजित होना पड़ा था।

जय चौबे अपनी अलग किस्म की राजनीति के कारण संत कबीर नगर जनपद में अलग धाक रखते हैं, उनके पास सवर्ण मतदाताओं के साथ-साथ पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंख्यकों का काफी मात्रा में संख्या बल है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस उन्होंने बताया कि आगामी एक सप्ताह के अंदर वह अपने फैसले को जनता के बीच में ले आएंगे कि आगे उन्हें क्या करना है।

उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि वह भले ही पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों की बात करते हैं लेकिन उनके पास पिछड़ों में केवल एक तथाकथित जाति का समर्थन है, बाकी दलितों की संख्या नगण्य है, अल्पसंख्यक का भरोसा वह तोड़ चुके हैं,‌सवर्णों से उन्हें कुछ लेना-देना नहीं है।

error: Content is protected !!