अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
अपर जिला जज के पुत्र का शव उनके आवास में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ में अपर जिला जज पंचम पद पर तैनात विवेकानंद त्रिपाठी के पुत्र नें बटलर पैलेस में आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर जिला जज के पुत्र ने किन परिस्थितियों के कारण आत्महत्या किया यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है। घर के चिराग द्वारा आत्महत्या कर लेने के कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।