अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
सीने में तेज दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराए गए हाथरस के वर्तमान सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से बुधवार को निधन हो गया। उन्हें अलीगढ़ में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया था, जहां पर काफी प्रयास के बाद भी सांसद को बचाया नहीं जा सका। उल्लेखनीय है कि वर्तमान सांसद राजवीर दिलेर का टिकट भी कट गया था ।