पढ़ने निकली दो सहेलियों नें एक साथ हाथ पकड़ कर नदी में लगा दिया छलांग,हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

साथ जीयेगें-साथ मरेंगे के तर्ज पर घर से पढ़ने के लिए दो सहेलियों के मन में पता नहीं क्या सूझा कि अचानक साइकिल खड़ी कर एक साथ हाथ पकड़ कर गंगा नदी में छलांग लगा दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। ताजा मामला मिर्जापुर जनपद के चुनार स्थित पक्का पुल का है जहां से दो छात्राओं ने गंगा में कूद गईं। पुल से पुलिस नें उनकी साइकिल और बैग बरामद किया है। चुनार पुलिस नें काफी मश्क्कत के बाद गोताखोरों की मदद से छात्राओं का शव निकलवाया और उनकी शिनाख्त की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के राजातालाब थाना क्षेत्र के बेलवा निवासी गरिमा 14 पुत्री सतीश कुमार एवं जानकी 15 पुत्री सुरेश कुमार जो कि हाईस्कूल की छात्राएं थीं। दोनों मंगलवार को एक ही साइकिल पर सवार होकर घर से शहंशाहपुर स्थित अपने विद्यालय के निकली थीं। दोपहर के समय दोनों चुनार स्थित मेंड़िया पक्का पुल पर पहुंची और साईकिल खड़ी कर एवं बैग किनारे रखकर और फिर चप्पलें उतार कर दोनों सहेलियों नें आपस में हाथ पकड़ा और फिर पुल से गंगा में छलांग लगा दिया। चुनार पुलिस नें गोताखोरों की मदद से उक्त दोनों छात्राओं का शव बरामद कर लिया औ आगे की कार्यवाही में जुट गई । दोनों सहेलियों नें उक्त कदम उठाया यह अभी अबूझ पहेली बना हुआ है। घर की बेटियों की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!