बारात में डीजे पर बीजेपी का गाना बजाने पर युवक हुए नाराज, किशोर की पीट-पीटकर हुई हत्या

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती

जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र में निपनिया कला ग्राम में रविवार को आए बारात में द्वारपूजा के दौरान डीजे पर बीजेपी से संबंधित गीत बजने से नाराज गांव के युवकों नें बवाल कर दिया, हंगामे के दौरान हुए मारपीट में बारात गए एक पंद्रह वर्षीय किशोर को पीटकर अधमरा करने के बाद बोलेरो चढ़ा कर मार डाला एवं मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निपनिया कला ग्राम में रुद्रनारायण मिश्र के यहां जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बंधुआ गनेशपुर निवासी शैलेश उपाध्याय पुत्र विजयभान उपाध्याय की बारात आई हुई थी। बारात में नारायण उर्फ अंश 15 पुत्र कृष्ण चंद्र उपाध्याय भी गया हुआ था। द्वारपूजा के लिए बारात नाचते-गाते जनवासे से धीरे-धीरे दुल्हन के घर के तरफ बढ़ रही थी, इसी बीच डीजे पर भाजपा से संबंधित गीत बजने लगा। इस दौरान गांव के तीन युवकों कृष्णा यादव, रविन्द्र यादव एवं सूरज यादव नें आपत्ति जताते हुए गाली गलौज शुरू कर दिया, थोड़ी देर बाद उक्त लोग लाठी-डंडों से लैश होकर बारातियों पर हमला बोल दिया, अचानक हुए हमले से लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच आरोपियों नें किशोर नारायण उर्फ अंश को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पिटाई करने के बाद मौके पर खड़ी बोलेरो किशोर के ऊपर चढ़ाकर घायल कर दिया। आनन-फानन में घायलावस्था में किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय थाने के अनुसार मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उधर वर-वधू पक्ष नें किसी प्रकार सिंदूरदान कराकर सोमवार की सुबह दुल्हन की विदाई कर घर वापस चले आए।

error: Content is protected !!