महुली क्षेत्र के युवक की मार्ग दुर्घटना में गोरखपुर जनपद में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर रहीमाबाद चौराहे के निकट रविवार को दोपहर करीब दो बजे स्पेलेंडर प्लस बाइक से जा रहे युवक को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक नें टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर एक युवक की मौत हो गई, और दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप घायल हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज गोरखपुर के मर्चरी में रखवा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जनपद के महुली थाना अंतर्गत तरयापार निवासी विक्रम पांडेय 20 पुत्र विश्वंभर नाथ पांडेय किसी कार्यवश गोरखपुर जा रहा था, अभी वह मगहर एवं रहीमाबाद के बीच स्थित फ्लाईओवर के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार नें टक्कर मार दिया जिससे वह उछलकर हाइवे पर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें युवक की जेब से मिले कागजात के आधार पर शव की शिनाख्त किया। पुलिस के अनुसार सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। युवक की असामयिक मौत पर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार मृत युवक काफी सामाजिक एवं मिलनसार था।

error: Content is protected !!