कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हुआ हमला,नाक पर आई चोट, सांसद सहित तीनों विधायक बैठे धरने पर

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जनपद में एक वैवाहिक समारोह में देर रात शामिल होने गए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व उनके समर्थकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इसमें मंत्री संजय निषाद को चोटें आईं हैं। वहीं, घटना से नाराज सांसद इंजी. प्रवीण निषाद व पार्टी के तीनों विधायक समेत समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उधर, सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता नें तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस घटना को लेकर संजय निषाद के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है कि जिसमें लिखा है कि ‘संत कबीर नगर जनपद के मोहम्मदपुर कठार के यादवों नें मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद पर हमला किया है।’

प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय निषाद पर 20-25 लोगों नें हमला किया है। उनकी नाक पर चोट लगने के बाद खून बहने लगा, जिसके बाद समर्थक उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और वहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद संजय निषाद और उनके समर्थक तथा सांसद प्रवीण निषाद, विधायक अनिल त्रिपाठी, अंकुर राज तिवारी एवं गणेश चौहान अस्पताल और पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए।

error: Content is protected !!