राष्ट्र मंदिर के निर्माण हेतु आगे आएं शिक्षक : हरीश द्विवेदी

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रविवार को भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा “राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी नें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

इस दौरान उपस्थित जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महती भूमिका है, शिक्षक के बगैर शिक्षित समाज की परिकल्पना किया जाना संभव नहीं है। सामाजिक एवं राष्ट्रीय आंदोलन में शिक्षकों नें समय-समय पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। आज समय एवं परिस्थिति की पुनः मांग है कि शिक्षक एक बार फिर राष्ट्र मंदिर निर्माण हेतु तथा शिक्षित एवं सुसंस्कारित समाज के पुनर्गठन के लिए एक बार पुनः अग्रसर हो, विकसित राष्ट्र का निर्माण करें। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के समक्ष संकल्पित होकर कहा कि किन्हीं भी विषम परिस्थिति में वह शिक्षकों के हित के लिए हमेशा खड़े मिलेंगे। गोष्ठी में उन्होंने विगत दस वर्षों में बस्ती जनपद में हुए विकास की रुपरेखा प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र नें कहा कि सामाजिक प्रतिष्ठा का महत्वपूर्ण ताना-बाना शिक्षक होता है। शिक्षक जिस दिशा में चलता है, समाज उसे ही अंगीकार करता है। वर्तमान सामाजिक परिदृश्य में शिक्षकों की भूमिका बढ़ गई है।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता अवकाश प्राप्त कुलपति प्रोफेसर आरके पांडेय नें कहा कि प्राचीन समय में मनुष्य की परिभाषा जानवर के रूप में दी गई थी, जिस दिन मनुष्य, मनुष्यता के प्रति अग्रसर होगा, उसी दिन सही मायने में विशुद्ध एवं सुशिक्षित राष्ट्र की परिकल्पना साकार होगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं चंद्रगुप्त प्रभावंश महिला महाविद्यालय बनकटी के प्रबंधक डॉ. अनिल कुमार मौर्य नें कहा कि गुरु ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश से बढ़कर है, उनके कहे गए वाक्य को समाज स्वयं में धारित करता है। गोष्ठी को भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष रमेश सिंह नें भी संबोधित किया।

गोष्ठी में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन क्षेत्रीय सह संयोजक डॉ. संजय द्विवेदी नें किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला संयोजक डॉ. रघुवर पांडेय द्वारा किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल, राजेन्द्र नाथ तिवारी, श्री कृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेश कुमार शुक्ल, शिक्षक प्रकोष्ठ के महादेवा विधानसभा के संयोजक डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी, रवि सोनकर, अजय पांडेय, राम चरण चौधरी, सूर्य नारायण उपाध्याय “भावुक”, डॉ. रमा शर्मा, बृजेश पासवान, राना दिनेश प्रताप सिंह, अखिलेश दूबे, अर्जुन उपाध्याय, अभय शंकर शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!