अज्ञात कारणों से लगी आग से चार दर्जन से अधिक रिहायशी मकान एवं झोपड़ियां स्वाहा, एक युवक का मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी, बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत रौतापार ग्राम में गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात कारणों से लगी आग के द्वारा चार दर्जन से अधिक रिहायशी मकान एवं झोपड़ियां जलकर खाक हो गए। आग की लपटे इतनी भयानक थीं कि उक्त आग में आधा दर्जन से अधिक मवेशी जलकर घायल हो गए, जिसमें से एक भैंस के मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। सूत्रों के अनुसार करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उक्त आग में एक युवक का शव भी प्राप्त हुआ है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाया है। सूचना के करीब दो घंटे के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल नें ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। मौके पर थानाध्यक्ष लालगंज सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद थी। आग किन परिस्थितियों में लगी इसके कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। उक्त आग में कई परिवारों के रहने-खाने का ठिकाना समाप्त हो चुका है।

error: Content is protected !!