अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर रेवटी ग्राम निवासी हरिकांत गुप्ता 35 पुत्र भास्कर अपने घर पर सोया हुआ था । रात करीब ग्यारह बजे उसके मोबाइल पर एक काल आई, और उसके बाद वह बगैर चप्पल पहनें गमछा लेकर गांव के पूरब तरफ करीब एक किलोमीटर दूर बलवंत के खेत तक पहुंच गया। जहां पर पहले से बाइक सवार मौजूद आरोपियों नें उसी का गमछा फाड़कर दोनों हाथ बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया तथा मोबाइल तोड़कर चाकू से गला रेत दिया, आरोपी युवक को मृत समझकर मौके से फरार हो गए। इसी बीच कटा हुआ गला लेकर घायल युवक हरिकांत करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलता हुआ अपने घर आया और सो रहे पिता को जगाया, आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृत युवक की पत्नी,दो पुत्रियों तथा एक पुत्र सहित पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। दबी जुबान से गांव में लोग घटना को आशनाई से जोड़कर देख रहे हैं। मृत युवक घूम घूमकर कर श्रृंगार प्रसाधन बेचने का काम करता था। घटनास्थल से पुलिस को मृतक का टूटा हुआ मोबाइल एवं हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं एएसपी ओपी सिंह नें गांव का दौरा कर घटना की तफ्सील से जानकारी प्राप्त किया है।