परीक्षा में असफल छात्र का कुआनों नदी में मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत लालगंज बाजार के निकट बहने वाली नदी में एक युवक का शव कुआनों नदी में शनिवार को उतराता हुआ प्राप्त हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शंखदीप 18 पुत्र राम जियावन निवासी ग्राम गोविंदपुर, थाना मुंडेरवा, जनपद बस्ती अपने मौसी गीता देवी पत्नी गंगाराम के यहां हथियांव खुर्द ग्राम में आया हुआ था। शुक्रवार की सुबह अचानक वह बिस्तर से उठकर कहीं चला गया। घर वाले काफी देर तक खोजें जब उसका पता नहीं चला तो शनिवार की दोपहर बाद चरवाहों द्वारा सूचना मिली कि शंखदीप का शव कुआनों नदी में उतराता हुआ प्राप्त हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी लालगंज रामभवन प्रजापति नें शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक मृतक इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुआ था, जिसमें वह असफल हो गया था, जिसके कारण वह काफी गुमसुम रहता था। वह तीन दिन पूर्व वह अपनें मौसी के घर हथियांव खुर्द आया था।

error: Content is protected !!