अजीत पार्थ न्यूज
हरैया विधायक अजय सिंह का राज किशोर सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के कुछ देर बाद फेसबुक पर लिखा गया मजमून बहुत कुछ अर्थ निकालता है, तीन धाम की यात्रा, दोनों भाइयों के दोनों बटन खुले, राजनीतिक, चारित्रिक और निजी अहंकार से लबरेज जैसे शब्द एवं मेरा परिवार मोदी जी का परिवार,मेरा परिवार भाजपा परिवार जैसे शब्द आगामी कुछ दिनों में बस्ती की राजनीति में क्या गुल खिलाएंगे यह भविष्य के गर्भ में है। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी का कुनबा एवं रनरेट बस्ती में काफी मजबूत हुआ है।