केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के सुरक्षा अधिकारी की हार्ट अटैक से हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी महाराजगंज

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल बादशाह सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री एवं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी का नामांकन था, इसी दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल बादशाह सिंह को सीने में तेज दर्द शुरू हो गया, आनन-फानन में उन्हें निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि मृत सुरक्षा अधिकारी बादशाह सिंह देवरिया जनपद के निवासी थे।

error: Content is protected !!